Tuesday, 6 October 2015

फिफ्टी शेड्स ऑफ़ ग्रे (Fifty Shades of Grey)




विश्व में सबसे सर्वाधिक बिकने वाला उपन्यास

एक ऐसी किताब, जो दुनिया भर में पढ़ी जा रही है, जिसकी महज एक बरस में 700 लाख से ज्यादा प्रतियां बिक चुकी हैं, जिसने कमाई के सारे रेकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं, जिसकी तारीफ और कमियां गिनाते-गिनाते समीक्षक थकते नहीं, वह किताब अब हिंदी में छपकर आई है। ब्रिटिश लेखिका ई. एल. जेम्स के लिखे इस उपन्यास का नाम है, 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे'। उपन्यास ने पिछले वर्ष प्रकाशन के फौरन बाद लोगों का ध्यान जिन वजहों से सबसे ज्यादा खींचा, वह थी इसके मुख्य किरदार उद्योगपति किगस्टियन ग्रे की जिंदगी की स्याह सचाइयां। इन स्याह सचाइयों का दायरा बड़ा है लेकिन लेखिका ने 27 साल के इस बेहद कमांडिंग, कंट्रोलिंग और कामयाब शख्स की निजी जिंदगी पर अपना फोकस रखा है। ग्रे ने अपनी निजी जिंदगी के दरीचे पर आवाजाही की बहुत कम गुंजाइश रखी है। लोगों के लिए ग्रे की गुत्थी समझ से बाहर है।

ग्रे की डीकोडिंग होती है एनेस्टेसिया स्टील नाम की महिला के जरिए। अनजाने ही क्रिस्टियन ग्रे सरीखे कामयाब लेकिन अबूझ किरदार के आगे खुद को पाने वाली इस महिला का किरदार उपन्यास में गे नाम के ताले की कुंजी है। जितना गहरे मिस स्टील ग्रे की जिंदगी में पैठती जाती है, ग्रे उतनी ही बारीकियों में उभरकर सामने आता जाता है। लेखिका ई. एल. जेम्स ने इन दोनों किरदारों के बीच मिलाप और तनाव का सघन ताना-बाना बुना है। इस ताने-बाने के बीच सेक्शुअलटी की भूमिका सबसे अहम है। कभी गे समझे जाने वाले ग्रे का मिस स्टील के प्रति झुकाव और उस झुकाव को मनमाने ढंग से मोड़ने की ग्रे की आदत उपन्यास में ऐसे कई प्रसंगों की जगह बनाता जाता है, जो रोचक और रूमानी होने के साथ-साथ कई दफा इरॉटिक फिक्शन के करीब चले जाते हैं।

जो लोग 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' के विश्वव्यापी पठन पर हैरान होते हैं, उनके लिए यह बात अब रहस्य नहीं रहनी चाहिए कि इसके मूल में सेक्शुअलटी को थीम बनाकर इसका लिखा जाना ही है। कुछ मायनों में यह दिलचस्प इसलिए भी है कि सेक्शुअलटी को ज्यादा बहुलता से साहित्य में पुरुषों ने ही उकेरा है। एक महिला लेखिका के द्वारा कामयाबी से ऐसा करने का इतिहास में सिर्फ यह दूसरा बड़ा प्रसंग है। ई. एल. जेम्स से पहले बीसवीं शताब्दी में अनाइस नीन ने ही इतना बोल्ड और प्रशंसित लेखन किया था।

जब साहित्य की छात्रा एनस्टेशिया स्टीले एक सफल उद्यमी क्रिस्टियन ग्रे का इंटरव्यू लेती है तो वह उसे बहुत ही आकर्षक परंतु दुसरो को डरा - धमकाकर  रखने वाला इंसान के रूप में पाती है .उसे पूरा यकीन है उनकी मुलाकात बहुत ही बुरी रही इसलिए वह उसे अपने दिमाग से हटाने की पूरी कोशिश करती हे , पर वह  सम्मोहन से अपने को बचा नहीं पाती  हे|

भोली और मासूम ऐना यह जानकर चौंक जाती है की वह उस इन्सान को चाहने लगी है और जब वह उसे अपने से दूर रहने की चेतावनी देता हे, तो उसकी तड़प व् चाह और भी गहरा जाती हे....पर ग्रे  अपने ही अदंर बसे राक्षस और दुसरो को बस में रखने की इच्छा से जूज रहा है .जब वे जनून से भरे प्रेम प्रसंग पर आगे बढ़ते हैं ,तो ऐना अपनी ही इच्छाओ को कही गहराई  से जान पाती है  और साथ ही उसे क्रिस्टियन की जिंदगी से जुड़े ऐसे राज  भी पता चलते है , जो उसने आज तक दुनिया की नजरो से छिपा रखे थे

एक ऐसा उपन्यास जो आपको दीवाना  बना देगा, आपके दिल पर छा  जायेगा और हमेशा आपके साथ रहेगा जिसकी ७ करोड़ से अधिक प्रतिया बिक चुकी है|


डाऊनलोड करें- फिफ्टी शेड्स ऑफ़ ग्रे

1 comment:

  1. बहुत ही बेहतर उपन्यासों का खज़ाना .....

    ReplyDelete