Krishna Kunji (Krushna Key) by Ashwin Sanghi
5000 साल पहले एक चलमतकारी वयक्तित्व का जन्म हुआ था धरती पर, जिनका नाम कृष्ण रखा गया था। मानवता को भय था की यदी प्रभु कृष्ण का निधन हो गया तो बुरायी और दानव वापस से धरती पर राज करने लगेंगे, पर उनको ये विश्वास दिलाया गया कि जब भी ज़रूरत होगी, प्रभु फिर से धरती पर जन्म लेंगे - कलयुग में। नये दौर में एक गरीब लड़का जन्म लेता है और ये सोचते हुए बड़ा होता है कि वही भगवान का नया अवतार है। पर असल में वो एक सेरियल किलर है। इस पुस्तक में जहाँ शुरुअत होती है एक व्यक्ति से जो बहुत सूझ बूझ के साथ हत्या करता है, वही एक साजिश भी सामने आती है - कृष्ण कि विरासत जो वो मनुष्यता के लिये छोड़ गए थे। क्या इस विरसत का पता लगाया जा पाएगा?
श्रीमान,
ReplyDeleteहिन्दी पुस्तकाे का खजाना नाम के अनुसार किताबे ताे लिस्ट मे है पर काेइ भी किताव डाउनलाेड नही कर पा रहा हू। एड स्कीप नही हाे रहा है। लगता है कही लिक मे समस्या है कृपया इसे जल्दी से जल्दी दूर करे अाैर हमे अवगत कराए । अाभारी रहूगा । अगाथा कि्स्टी, चेइज के हिन्दी वजर्न अगर उपलब्ध हाे ताे अवश्य ध्यान दीिजएगा । धन्यवाद
विनाेद
not working
ReplyDeletedear sir,
ReplyDelete"skip Ad " is not working.